झाझा MLA दामोदर रावत की पहल लाई रंग, 3 स्थानों पर बनेंगे नए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 1 जुलाई 2025

झाझा MLA दामोदर रावत की पहल लाई रंग, 3 स्थानों पर बनेंगे नए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

  • राज्य स्वास्थ्य समिति ने दी प्रशासनिक स्वीकृति
  • लोगों ने विधायक को बताया विकास पुरुष

गिद्धौर/झाझा/जमुई। झाझा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दामोदर रावत की पहल पर जमुई जिला स्वास्थ्य सेवा को एक बड़ी सौगात मिली है। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने झाझा विधानसभा क्षेत्र के तीन स्थानों पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (एपीएचसी) के नवनिर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस निर्णय से झाझा विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों ने विधायक श्री रावत को विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए उन्हें साधुवाद दिया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि प्रत्येक एपीएचसी के निर्माण पर ₹1.30 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी। यह स्वीकृति भारत सरकार की 15वीं वित्त आयोग योजना के अंतर्गत दी गई है। निर्माण कार्य बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड पटना के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा। अनुमोदित एपीएचसी केंद्र के रूप में झाझा विधानसभा क्षेत्र में जिन तीन एपीएचसी केन्द्रों के निर्माण को स्वीकृति मिली है, उनमें झाझा प्रखंड का एपीएचसी बूढ़ीखाड़ व एपीएचसी चांय एवं लक्ष्मीपुर प्रखंड का एपीएचसी मटिया शामिल है।

इस बारे में झाझा विधायक दामोदर रावत ने कहा —
यह निर्णय क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी मांग का प्रतिफल है। मैंने सदन से लेकर विभाग तक लगातार इस विषय को उठाया था। अंततः प्रयास सफल हुआ। यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा को मजबूती देगा और लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
जारी आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि कार्य प्रारंभ से पहले यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि संबंधित कार्य किसी अन्य योजना में स्वीकृत न हो। निर्माण कार्य का व्यय 15वीं वित्त आयोग की राशि से किया जाएगा और कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए थर्ड पार्टी क्वालिटी एश्योरेंस अनिवार्य होगा। बीएमएसआईसीएल, पटना को निर्देश दिया गया है कि वह कार्य की प्रगति का मासिक प्रतिवेदन राज्य स्वास्थ्य समिति को उपलब्ध कराए और खर्च की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करे।

इस घोषणा के बाद झाझा विधानसभा क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। लोगों ने कहा कि दामोदर रावत सच्चे मायनों में जनता के नेता हैं, जो स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत संरचना जैसे मूलभूत क्षेत्रों में ठोस कार्य कर रहे हैं।

Post Top Ad -