पूर्वी गुगुलडीह/गिद्धौर। प्रखंड अंतर्गत पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के ढोलकटवा गांव में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। गांव की वार्ड संख्या 6 की ग्रामीण जनता ने एक स्वर में सरकारी चापानल की मांग को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, गिद्धौर को एक आवेदन पत्र सौंपा है। ग्रामीणों ने अपने आवेदन में लिखा है कि वे अत्यंत गरीब परिवारों से आते हैं और उनके घर के आस-पास एक भी सरकारी चापानल उपलब्ध नहीं है। मजबूरीवश उन्हें पड़ोसियों के निजी चापानल से पानी भरना पड़ता है, जिससे कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। पानी जैसी बुनियादी आवश्यकता के लिए उन्हें प्रतिदिन दर-दर भटकना पड़ रहा है।
आवेदन में यह भी बताया गया है कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे खुद चापानल लगाने में असमर्थ हैं। ऐसे में सभी ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि गांव में कम से कम एक सरकारी चापानल शीघ्र उपलब्ध कराया जाए, जिससे उनकी पीने के पानी की समस्या दूर हो सके।
चापानल की मांग करने वाली फूल कुमारी देवी, सिंकू कुमारी, नंदकिशोर यादव, विनोद यादव, गौरी देवी, मीना देवी, रिंकू देवी, रूपा देवी सहित कई अन्य ग्रामीणों ने कहा कि हमें अब उम्मीद है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर शीघ्र कार्रवाई करेगा और हमें राहत प्रदान की जाएगी।