झाझा में वरिष्ठ पत्रकार प्रभात सरसिज और युवा पत्रकार रवि कुमार को दी गई श्रद्धांजलि - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 22 जून 2025

झाझा में वरिष्ठ पत्रकार प्रभात सरसिज और युवा पत्रकार रवि कुमार को दी गई श्रद्धांजलि

झाझा/जमुई। जिले के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार एवं समाजसेवी प्रभात सरसिज तथा दैनिक अखबार के युवा एवं उभरते पत्रकार रवि कुमार के आकस्मिक निधन की खबर से पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। इन दोनों कर्मठ पत्रकारों के असामयिक निधन को पत्रकारिता जगत की बड़ी क्षति माना जा रहा है।

इसी क्रम में बीते मंगलवार को झाझा स्थित एक निजी भवन में झाझा पत्रकार संघ द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले भर के पत्रकार साथी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और गमगीन माहौल में अपने साथी पत्रकारों को भावभीनी विदाई दी।

सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन धारण से की गई, जिसमें सभी उपस्थित पत्रकारों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। सभी ने एक स्वर में यह कहा कि प्रभात सरसिज न केवल एक उत्कृष्ट पत्रकार थे, बल्कि साहित्यिक क्षेत्र में भी उनका उल्लेखनीय योगदान था। वहीं, रवि कुमार जैसे युवा पत्रकार का असमय जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
श्रद्धांजलि सभा में झाझा पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण बोहरा ने कहा कि प्रभात सरसिज और रवि कुमार अपने कार्यों के प्रति सदैव निष्ठावान और समाज के प्रति सजग रहे। उन्होंने पत्रकारिता के उच्च मानदंडों को कायम रखते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। अध्यक्ष ने कहा कि उनका जाना हम सभी के लिए व्यक्तिगत क्षति है।

सभा में राकेश कुमार, रिताम्बर सिंह, सोनु सिंह, वीरेंद्र कुमार, हर्ष कुमार सहित अनेक पत्रकारों ने दिवंगत आत्माओं के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना की।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि दिवंगत पत्रकारों के सिद्धांतों और आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए वे निरंतर ईमानदारी और निष्ठा के साथ पत्रकारिता करते रहेंगे।

Post Top Ad -