छह वर्षों से फरार 50 हजार के इनामी अपराधी को जमुई पुलिस ने किया गिरफ्तार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 12 मई 2025

छह वर्षों से फरार 50 हजार के इनामी अपराधी को जमुई पुलिस ने किया गिरफ्तार



जमुई। जिले के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत वर्ष 2019 में घटित एक जघन्य हत्या कांड में फरार चल रहे 50,000 रुपये के इनामी अभियुक्त नवीन कुमार वनेली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त को पुलिस ने झारखंड के देवघर जिले से धर दबोचा। यह कार्रवाई जमुई पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नेतृत्व में गठित विशेष छापेमारी टीम द्वारा अंजाम दी गई। इस बारे में जमुई पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि नवीन कुमार वनेली, पिता जनार्दन वनेली, ग्राम लक्ष्मीपुर, जिला-जमुई का निवासी है। वह हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट, अपहरण, डकैती सहित गंभीर धाराओं में नामजद अभियुक्त रहा है। वर्षों से फरार रहने के कारण पुलिस मुख्यालय द्वारा उस पर 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त पर दर्ज प्रमुख आपराधिक मामलों में लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या-68/2000 – धारा 341, 324, 323, 307, 34 भा.दं.वि.; लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या-12/2001 – धारा 147, 148, 341, 323, 324, 307 भा.दं.वि.; लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या-39/1987 – धारा 323, 307, 34 भा.दं.वि.; जमुई थाना कांड संख्या-174/1998 – धारा 341, 379, 364, 384, 504, 392 भा.दं.वि.; जमुई थाना कांड संख्या-56/2013 – धारा 147, 149, 341, 324, 323, 307, 353, 393, 224, 225, 504 भा.दं.वि.; लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या-316/2019 – धारा 147, 148, 149, 452, 302, 307, 323, 324 भा.दं.वि. शामिल हैं। इस सफलता में पुलिस निरीक्षक विकास कुमार, एसआई किशन कश्यप एवं जिला आसूचना इकाई की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम के कार्य की सराहना की और इसे अपराध के विरुद्ध बड़ी उपलब्धि करार दिया। जमुई पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि कानून से बचकर कोई भी अपराधी ज्यादा दिन तक फरार नहीं रह सकता। जमुई पुलिस, जनता की सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर है।

Post Top Ad -