पतसंडा में ग्रामसभा आयोजित कर मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट के तहत योजनाओं का किया चयन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 22 जून 2024

पतसंडा में ग्रामसभा आयोजित कर मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट के तहत योजनाओं का किया चयन

1000898411
IMG-20240621-WA0018
गिद्धौर/जमुई। प्रखंड के पतसंडा पंचायत के पंचायत भवन में मुखिया ललिता देवी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट के तहत ग्रामसभा आयोजित कर विभिन्न योजनाओं का चयन किया गया।ग्रामसभा को लेकर अपर मुख्य सचिव पंचायती राज्य विभाग के पत्रांक 5249/24 एवं जिला पंचायत राज्य कार्यालय जमुई के ज्ञापांक 651/24 तथा प्रखंड पंचायत राज्य पदाधिकारी के ज्ञापांक 127/24 के आलोक में शुक्रवार तिथि निर्धारित की गई थी। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट के तहत योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर चयन किया गया।
जानकारी के अनुसार पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायत व गांवों के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए योजनाओं को विकसित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत पंचायतों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए पंचायतों को विकास की कार्ययोजना को तय किया। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट के माध्यम से पंचायत विकास कार्य की रूप रेखा तैयार की जाएगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत विकास कार्यों के धरातल पर संधारण को ले आगामी बजट के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

मौके पर ग्राम सभा में मौजूद पंचायत सचिव दीपक कुमार चौधरी एवं मुखिया ललिता देवी द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। वहीं इस ग्रामसभा के मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना पंचायत के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। इसमें सात निश्चय पार्ट दो की योजनाएं शामिल होगी। वहीं वृद्धा पेंशन, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम जनों एवं वार्ड सदस्यों को दी गई।
इस अवसर पर मुखिया ललिता देवी, पंचायत सचिव दीपक कुमार चौधरी, पंचायत सेवक श्रवण कुमार, कार्यपालक सहायक दीपक कुमार रोजगार सेवक रमेश भारती पतसंडा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव उर्फ पिंकू, राकेश कुमार, पिंकी देवी, सुभाष रविदास, मनोज यादव, रीतेश कुमार दास, अशोक राम, शंकर यादव, मथुरा मिस्त्री, दिनेश साव, महेश रावत, अजीत ठाकुर सहित संबंधित पंचायत के कई वार्ड सदस्य व ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।

Post Top Ad -