गिद्धौर में लगा रोजगार मेला, 489 युवाओं ने कराया निबंधन, 287 को जॉब ऑफर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 7 अगस्त 2022

गिद्धौर में लगा रोजगार मेला, 489 युवाओं ने कराया निबंधन, 287 को जॉब ऑफर

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 7 अगस्त : जीविका जमुई के सौजन्य से गुलाब रावत टाउन हॉल गिद्धौर में 4 अगस्त, गुरुवार को रोजगार-सह-मार्गदर्शन-मेला का आयोजन किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि झाझा विधायक दामोदर रावत, जीविका डीपीएम विक्रांत शंकर सिंह, गिद्धौर प्रखंड परियोजना प्रबंधक धर्मवीर कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य ब्रह्मदेव रावत, बीडीओ अजय कुमार एवं मुखिया कलावती देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

रोजगार मेले में सीधी भर्ती के तहत 287 युवाओं को जॉब ऑफर किया गया। इसके अलावा मेले में 489 युवक-युवतियों ने अपना निबंधन कराया। रोजगार मेले का संचालन प्रबंधक रोजगार अमित कुमार द्वारा किया गया।

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत प्रखंड गिद्धौर में दूसरी बार बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन जीविका की और से किया गया। मार्गदर्शन मेला में दिल्ली, यूपी, बिहार एवं झारखंड सहित अन्य प्रदेशों के 14 निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

रोजगार मेले में युवाओं के नियोजन के लिए लावा इंटरनेशनल, ई कॉम एक्सप्रेस, एसआईएस सिक्यूरिटी लिमिटेड, शिवशक्ति बायोटेक, एल.एंड.टी., सुजूकी मोटर्स, ग्रे ब्रीज़ कंपनी एवं प्रशिक्षण के लिए डीडीयूजीकेवाई जमुई, आरसेटी जमुई शामिल रही।

कार्यक्रम में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक बिक्रांत शंकर सिंह ने जीविका जमुई की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मेले में 489 युवाओं ने अपना निबंधन कराया और बाद में निजी कंपनियों द्वारा लगाए गये स्टॉल पर जाकर अपने-अपने कागजातों को जमा किया।
सिक्यूरिटी गार्ड के चयनित युवा विकास कुमार को मुख्य अतिथि झाझा विधायक दामोदर रावत द्वारा मौके पर ही ऑफर लेटर दिया गया। कार्यक्रम के बाद सभी अतिथियों ने स्टाल का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की।

गिद्धौर बीडीओ अजय कुमार ने जीविका पदाधिकारियों को रोजगार मेले के आयोजन को लेकर धन्यवाद दिया। धन्यवाद ज्ञापन में गिद्धौर प्रखंड परियोजना प्रबंधक धरमवीर कुमार ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को जीविका रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है। जीविका सामाजिक स्तर पर बदलाव के साथ-साथ महिलाओं के सशक्तिकरण में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। 

प्रबंधक रोजगार अमित कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जय किसान हॉर्टिकल्वर प्राइवेट लिमिटेड, नव भारत फर्टिलाईजर, कमांडो सिक्युरिटी गार्ड, आरसेटी, भारती जीवन बीमा निगम सहित 15 कंपनियों ने अपना-अपना स्टॉल लगाया।

उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में 489 युवा एवं युवतियों ने अपना निबंधन कराया। 97 अभ्यर्थियों को डीडीयूजीकेवाई एवं 113 को आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण के चयनित किया गया। 287 अभ्यर्थियों को मौके पर जॉब ऑफर किया गया। साथ ही कई युवक एवं युवतियों को विभिन्न ट्रेडों में कंपनी द्वारा प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया।

कार्यक्रम में जीविका जिला कार्यालय से प्रबंधक सामुदायिक वित्त राजीव कुमार वर्मा, प्रबंधक एम एंड एन अनूप कुमार, प्रबंधक मानव संसाधन सह मेंटर अंजलि कुमारी, प्रबंधक संचार सुनीता कुमारी, प्रबंधक रोजगार अमित कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक अनुपम कुमार, एनएचएस आलिकी कुमार, सामुदायिक समन्वयक विनोद कुमार, प्रतिभा कुमारी, सुजीत कुमार, लेखापाल जीतेन्द्र, कार्यालय सहायक राम बिनय कुमार के अलावा जीविका कैडर्स रीना रानी, रूपम भारती, शैलेन्द्र  अमित, विजय, किशोरी के अलावा जीविका दीदियाँ उपस्थित रहीं।

Post Top Ad -