गिद्धौर में बोले JDU जिला उपाध्यक्ष, निष्ठापूर्वक दायित्वों के निर्वहन करने वाले उम्मीदवारों का करें चयन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

गिद्धौर में बोले JDU जिला उपाध्यक्ष, निष्ठापूर्वक दायित्वों के निर्वहन करने वाले उम्मीदवारों का करें चयन

1000898411

 

PicsArt_08-27-12.53.30

Gidhaur (News Desk ):- चुनाव आयोग द्वारा पंचायत चुनाव 2021 की अधिसूचना जारी करते ही जनप्रतिनिधियों के बीच चुनावी तंज उफान मारने लगा है। इस बीच जहां प्रशासन शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने की तैयारी में जुटा है, वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र में वोटरों के बीच रिश्तों में प्रगाढ़ता बढ़ाई जा रही है। 

आगामी पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनजर गिद्धौर निवासी JDU के जिला उपाध्यक्ष जयनन्दन सिंह ने वोटरों के नाम एक वीडियो सन्देश जारी किया है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि वैसे उम्मीदवार को वोट दें, जो जनता के बीच निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकने में सक्षम हो । 

ज्ञात हो, जयनन्दन सिंह प्रारंभिक दौर में ही JDU के मजबूत स्तंभ रहे हैं। जमुई जिले में कई राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

Post Top Ad -