सोनो : फसल चरने के विवाद में मारपीट से तीन जख्मी, रेफर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

सोनो : फसल चरने के विवाद में मारपीट से तीन जख्मी, रेफर

1000898411
IMG-20200903-WA0004


Sono News :-|

 थाना क्षेत्र के गंदर पंचायत स्थित मोदीडीह में एक घर के सामने सब्जी की लत चरने के विवाद में जमकर मारपीट हो गई। उक्त घटना में पिता सहित दो पुत्रों को पीट - पीटकर जख्मी कर दिया गया। गंभीर रूप से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करा रहे ओंकार यादव ने बताया कि गांव के ही फेका माथुरी , अमरुद माथुरी , मिंटू माथुरी , बिल्टू माथुरी , रमाशंकर माथुरी तथा हरिश्चंद्र माथुरी ने गुरुवार सुबह धारदार हथियार से हमला कर उसे तथा उसके बेटों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना की बाबत उन्होंने कहा  कि गुरुवार की सुबह उपरोक्त आरोपितों ने उन्हें यह कह कर गाली - गलौज देना शुरू कर दिया कि उसी के मवेशी ने उसका फसल बर्बाद किया है। जबकि ऐसी बात नहीं थी। उन लोगों ने  टांगी , खंती एवं फरसा से लैश होकर धावा बोल दिया और उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया । उक्त घटना में रामचंद्र यादव की स्थिति नाजुक बताई जाती है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जमुई रेफर कर दिया गया है। जबकि ओंकार यादव एवं सुरेश यादव भी जख्मी बताए जाते हैं। इस संबंध में अभी तक थाने को लिखित जानकारी नहीं मिल पाई है।

Post Top Ad -