
इसके लिए पब्लिशिंग, एडिटिंग और शेयरिंग के सभी सदस्यों का चयन किया गया है. साथ ही रेगुलर कंटेंट राइटर (रिपोर्टर) भी सम्मानित किए जाएंगे. इनके अलावा gidhaur.com के चुनिंदा सक्रिय पाठक भी सम्मानित किए जाएंगे. सम्मानित होने वालों की सूची जल्द जारी की जाएगी.