गिद्धौर : आंगनबाड़ी सेविका ने 56 लाभुकों के बीच किया टीएचआर का वितरण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 22 अप्रैल 2020

गिद्धौर : आंगनबाड़ी सेविका ने 56 लाभुकों के बीच किया टीएचआर का वितरण

1000898411
गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बबीता कुमारी के निर्देश पर गिद्धौर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 35 की सेविका पूनम कुमारी मण्डल द्वारा केंद्र के कुपोषित अति कुपोषित, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के बीच टीचर का वितरण किया गया।

IMG_20200422_125659014

 इस दौरान 08 गर्भवती 08 धात्री, 36 कुपोषित एवं 04 अतिकुपोषित महिलाओं के बीच सूखा अनाज वितरित किया गया। इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 35 की सेविका पुनम कुमारी ने जानाकरी देते हुए बताया कि लॉक डाउन की स्थिति में वर्तमान समय में आंगनबाड़ी केन्द्र बंद है। ऐसे में सेविका-सहायिका द्वारा 3 से 6 वर्ष के बच्चो के लिए खिचड़ी बनाकर वितरित करना संभव नहीं हो पा रहा। इसलिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों को व धात्री महिलाओं को सुखा राशन दिया जा रहा है, ताकि बच्चों  को खाने संबंधित कोई समस्या नहीं हो। आंगनबाड़ी केंद्र के बंद रहने के कारण केंद्र से जुड़े बच्चों को पोषाहार के तौर पर सुखा राशन दिया जा रहा है।
IMG_20200422_125718789

 इस मौके पर बुलबुल देवी, रुकमा देवी, मोनी कुमारी, सोनी कुमारी, रानी देवी, रंजू कुमारी, रेणु देवी, उमा देवी, गुड़िया देवी, क्रांति देवी के अलावे नामित कुल 56 महिलाऐं इस योजना से लाभान्वित हुई हैं।

Post Top Ad -