सोनो : ग्रामीणों ने PDS दुकानदार व एमओ का किया घेराव - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 30 मार्च 2020

सोनो : ग्रामीणों ने PDS दुकानदार व एमओ का किया घेराव



 >> कालाबाजारी की भेंट चढ़ा गरीबों का खाद्यान्न

सोनो (मदन शर्मा) Edited by - Abhishek:- सोमवार को लखनकियारी पंचायत के झड़ना गांव में ग्रामीणों ने खाद्यान्न को लेकर जनवितरण दुकानदार व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का घेराव किया।
कोरोना के कहर पर जहां एक ओर खाद्यान्न की समस्या है वहीं, जनवितरण दुकानदार प्रकाश मंडल द्वारा मार्च माह के खाद्यान्न  कालाबाजारी की भेंट चढ़ गई है।
 ग्रामीणों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रशांत चौधरी को इसकी सूचना दी।
 सुचना मिलते ही  प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने झड़ना गांव के पीडीएस दुकान पर पहूंच कर मामले की जाँच पड़ताल की। इसी बीच उग्र ग्रामीणों ने एमओ एवं पीडीएस दुकानदार का घेराव कर अपने हिस्से के खाद्यान्न की मांग करने लगे।
मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पूर्व मुखिया संजय सिंह पहूंचकर ग्रामीणों को काफी समझा बुझाकर मामले को उग्र होने से बचाया।
इधर, एमओ ने कहा कि मामले को लेकर जनवितरण दुकानदार पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

Post Top Ad -