गिद्धौर : मेले से चोरी हुई बाईक, पीड़ित द्वारा सनहा दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

गिद्धौर : मेले से चोरी हुई बाईक, पीड़ित द्वारा सनहा दर्ज

1000898411
गिद्धौर  (न्यूज़ डेस्क) :-

थाना क्षेत्र के पतसंडा गांव में मेला परिसर से एक बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है। बाइक चोरी के मामले को लेकर इस संबंध में खैरा थाना के जीत झिंगोय गांव निवासी मिंटू सिंह पिता जयनारायण सिंह ने थाने में आवेदन दे मामले को ले अपने बाइक चोरी का सनहा दर्ज कराया है।

IMG_20191017_023005

 अपने आवेदन में मिंटू सिंह ने कहा है कि अपनी बाइक से मेला देखने के लिये गिद्धौर आया तथा इसी दौरान अपनी बाइक न्यू भारत सर्कस के सामने खड़ी कर जहां पूर्व से भी कई गाड़ियां लगी थी, सर्कस देखने चला गया। जब मेला घूमने के पश्चात वहां पहुंचा तो बाइक गायब था।
इस घटना के बाद तत्काल इसकी सूचना मेला में घूम रहे मेला प्रशासन को दिया लेकिन बाइक का पता नहीं चला। वहीं जब बाइक की कोई खोज खबर नही मिली तो इसकी लिखित सूचना गिद्धौर पुलिस प्रशासन को दे दी गयी। वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा बाइक बरामदगी को ले कानूनी करवाई की जा रही है।

साभार :- दैनिक भास्कर

Post Top Ad -