पटना : विभाकर पाण्डेय की अंतिम यात्रा में पहुंचे रितेश पाण्डेय - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 5 जून 2019

पटना : विभाकर पाण्डेय की अंतिम यात्रा में पहुंचे रितेश पाण्डेय

1000898411

पटना | अनूप नारायण :
कल यानि 5 जून के दिन भोजपुरी फिल्म जगत के जाने माने गीतकार विभाकर पाण्डेय जी का निधन हो गया था ।उनके अंतिम यात्रा में भोजपुरी फिल्म जगत के सुपर स्टार रितेश पाण्डेय पहुंचे और उन्होंने विभाकर जी के शव को कन्धा देकर उन्होंने इंसानियत का फर्ज अदा किया ।
रितेश जी के इस कार्य के लिए उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद जो उन्होंने अपने बिजी सेद्युल में समय निकाल कर आये और अपना फर्ज अदा किया ।
PicsArt_06-06-12.42.06

ऐसा कार्य कर के रितेश जी ने साबित कर दिया की इंसानियत अभी जिन्दा है इन्सान कितना भी बड़ा हो जाये उसे इंसानियत नही भूलना चाहिए ।
मै पुरे फिल्म जगत और देश वासियों से यही कहना चाहूँगा की आप सभी एक दुसरे के सुख दुःख में शामिल रहे और आप चाहे जितने भी बड़े इन्सान हो जाये इंसानियत को मत भूले ।
विभाकर जी ने कई सारे गाने लिखे थे जो सुपरहिट रहे जैसे करुआ तेल,जा ऐ चंदा और भी कई सरे गाने है ।
मेरी और मेरी पूरी टीम की तरफ से भगवान विभाकर पाण्डेय जी की आत्मा को शांति दे ।

Post Top Ad -