< सिमुलतला | बीरेन्द्र कुमार >
प्रखंड मुख्यालय से लगभग बीस किलोमीटर की दुरी पर स्थित गरीब किसानो की बाहुल्य आबादी वाली गांव लीलाबरन में स्थित लिप्ट एरिगेशन प्लांट वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है। जिसपर ना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की नजर है और ना ही सरकारी अधिकारियों की।