{अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह}
चंद्रदीप थाना क्षेत्र के निर्माली गांव निवासी भाकपा माले के अंचल सचिव कामरेड महेन्द्र यादव को अपराधियों ने वाहन से कुचल जान मारने का प्रयास किया गया। वाहन के चपेट से बच जाने पर अपराधियों ने फायरिंग कर जान मारने की धमकी दिये जाने का समाचार प्रकाश में आया है। पीड़ित कामरेड ने बताया कि गुरुवार को अहले सूबह अपने घर के समीप सड़क किनारे खड़ा था कि एक मारूति कार काफी तेज गति से मुझे कुचलने का प्रयास किया और उसमें नकाम होने पर पिस्तौल से फायरिंग कर भाग निकला।