‘जिहाद’ के लिए हैदर काजमी को बेस्‍ट फिल्‍म मेकर ऑफ द ईयर का अवार्ड - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 11 जून 2018

‘जिहाद’ के लिए हैदर काजमी को बेस्‍ट फिल्‍म मेकर ऑफ द ईयर का अवार्ड


Gidhaur.com:(मनोरंजन):-एक्‍टर - प्रोड्यूसर हैदर काजमी को ग्‍लोबल स्‍तर पर सराही गई हिंदी फिल्‍म ‘जिहाद’ के लिए बेस्‍ट फिल्‍म मेकर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है। उन्‍हें ये अवार्ड मुंबई के जुहू में इंडिया अनबाउंड नाम की एक मैगजीन द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह इंडिया अनबाउंड एक्‍सीलेंसी अवार्ड 2018 में दिया गया। इस दौरान हैदर काजमी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा‍ कि ‘जिहाद’ वाकई में बेहद महत्‍वपूर्ण फिल्‍म है, जिसे लोगों ने विश्‍वस्‍तरीय फिल्‍मोत्‍सव में भी खूब सराहा है। मुझे गर्व है कि आज मेरी मेहनत को सम्‍मान मिल रहा है, जो मुझे आगे और अच्‍छी फिल्‍मों के निर्माण के लिए प्रोत्‍साहित भी करता है। मैं आभार व्‍यक्‍त करना चाहता हूं इंडिया अनबाउंड का, जिन्‍होंने एक बेहद संवेदनशील और समाज को आईना दिखाने वाली मेरी फिल्‍म ‘जिहाद’ को सम्‍मानित किया। पिछले ही महीने इस फिल्‍म का प्रदर्शन कांस फिल्‍म फेस्टिवल में भी हो चुका है। 

बता दें कि मैसेज ओरियेंटेड फिल्‍म ‘जिहाद’ बहुत ही संवेदनशील मुद्दे पर बनी है, जिसने पहले वैश्विक पटल पर लोगों के दिलों पर छाप छोड़ा है। यह फिलम अब तक मालटा वर्ल्‍ड इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल 2017, लास एंजेल्‍स सिने फेस्‍ट, और सिनेमा लंदन फिल्‍म फेस्टिवल  के अलावा टोरंटो इंटरनेशनल नोलिवुड फिल्म फेस्टिवल में फिल्‍म को सराही जा चुकी है। वहीं, राकेश परमार द्वारा निर्देशित फिल्‍म ‘जिहाद’ के लिए टोरंटो इंटरनेशनल नोलिवुड फिल्म फेस्टिवल में काज़मी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। फिल्‍म में हैदर काजमी खुद मुख्‍य भूमिका में है और उनके अपोजिट अल्‍फीया शेख हैं। इस फिल्‍म को जम्‍मू और कश्‍मीर में शूट किया गया है।

अनूप नारायण
  पटना

Post Top Ad -