
[gidhaur.com | News Desk] :- गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु स्थानीय गोपाल कुमार झा ने बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री विनोद नारायण झा को आवेदन लिखकर इस संदर्भ में उनका ध्यानाकृष्ट किया है।
पंजिकृत डाक से दिनांक 14/5/2018 को उक्त मंत्री के पास भेजी गई आवेदन में श्री झा ने तीन बार बोरिंग के बाद भी पेयजल सुविधा चालू नहीं होने पर नाराजगी जताई। आवेदन में गोपाल कुमार झा ने लिखा कि पानी चलाकर संवेदकों एवं अधिकारियों द्वारा कई बार किए गए जांचोपरान्त भी इस योजना का कार्य लंबित है। गर्मी आ जाने से ग्रामीणों के सामने पेयजल की काफी समस्या उत्पन्न होने लगी है। जिससे की मौरा के ग्रामीण लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। आवेदन में श्री झा ने स्थल पर अभी तक पाइपलाइन भी नहीं बिछाए जाने के बात का भी वर्णन किया।
पंजिकृत डाक से दिनांक 14/5/2018 को उक्त मंत्री के पास भेजी गई आवेदन में श्री झा ने तीन बार बोरिंग के बाद भी पेयजल सुविधा चालू नहीं होने पर नाराजगी जताई। आवेदन में गोपाल कुमार झा ने लिखा कि पानी चलाकर संवेदकों एवं अधिकारियों द्वारा कई बार किए गए जांचोपरान्त भी इस योजना का कार्य लंबित है। गर्मी आ जाने से ग्रामीणों के सामने पेयजल की काफी समस्या उत्पन्न होने लगी है। जिससे की मौरा के ग्रामीण लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। आवेदन में श्री झा ने स्थल पर अभी तक पाइपलाइन भी नहीं बिछाए जाने के बात का भी वर्णन किया।
