जमुई/बिहार। जनता दल यूनाइटेड युवा प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय बैठक रविवार को जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सोनू रावत ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन का विस्तार करना और कार्यकर्ताओं में उत्साहवर्धन लाना था।
बैठक को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने कहा कि किसी भी संगठन की रीढ़ युवा होते हैं। आने वाले चुनाव में युवाओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ स्तर तक माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाएँ।
युवा जिलाध्यक्ष सोनू रावत ने कार्यकर्ताओं से सक्रियता बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि पंचायत स्तर तक हर युवा कार्यकर्ता को संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी लगन से काम करना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यकर्ता योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुँचाएँ और संगठन की ताकत को और मजबूती प्रदान करें।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनील वर्णवाल, युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष फैयाज अहमद, नगर अध्यक्ष राजेश वर्मा, जदयू मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, युवा जदयू के नगर अध्यक्ष रोशन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार, राहुल राज, जिला महासचिव राजा विश्वकर्मा सहित सभी प्रखंडों के युवा अध्यक्ष एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।