गिद्धौर : पड़ोसी से आपसी विवाद मारपीट में हुई तब्दील, एक युवक घायल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 9 June 2021

गिद्धौर : पड़ोसी से आपसी विवाद मारपीट में हुई तब्दील, एक युवक घायल

 

Gidhaur / गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-

थाना क्षेत्र के पतसंडा पंचायत अंतर्गत रविदास टोला में आपसी विवाद से हुई मारपीट के क्रम में एक युवक घायल हो गया । 
घायल युवक गौतम रविदास की मां शांति देवी ने बताया कि उनके ही घर के बगल में वासुदेव रविदास के पुत्र प्रमोद रविदास एवं निवास दास ने पुत्र गौतम दास एवं उसकी बहन रीना देवी के बीच जमीनी मामले को लेकर विवाद छिड़ा, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील  हो गई। मारपीट के दौरान गौतम रविदास गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी बहन रीना देवी तत्क्षण अचेत हो गई, जिसे 15 मिनट बाद होश आया ।
घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से घायल गौतम रविदास को गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफ़र कर दिया गया ।
वहीं, शांति देवी ने बताया कि ये दूसरी बार है जब जान से मारने के इरादे से प्रमोद रविदास, एवं निवास रविदास ने लोहे के रड व हसुआ से हमला किया गया है ।
इधर, मामले को लेकर शांति देवी ने गिद्धौर थानाध्यक्ष के नाम आवेदन प्रेषित कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

Post Top Ad