Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : टीकाकरण के लिए BDO ने दिया बल, नहीं दिखा सन्तोषजनक परिणाम

SIMULTALA / सिमुलतला (प्रीतम कुमार सिंह) :-

प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रखंड के कर्मियों ने अपने प्रयास से ज्यादा से ज्यादा टीका क्षेत्रवासियों को लगे इसके लिए बल लगाया, लेकिन लोगों को टीका के प्रति उत्साह कम नजर आया। शुक्रवार को सिमुलतला क्षेत्र में आर. बी. एस. के. कि टीम के अलावा 15 सेंटरों में कोरोना टीका शिविर लगाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार ने बताया कि मेरे साथ कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा शंभूनाथ सुधाकर के साथ विकास मित्र, कृषि समन्वयक, रोजगार सेवक के साथ कई अन्य कर्मियों को लोगों को जागरूक करने के लिए लगाया गया। लेकिन समाचार संकलन तक महज महज 90 टीका ही लोगों को लगाया जा सका। उन्होंने जोर देकर कहा मैंने खुद कई प्रकार से लोगों को बताया की यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है, मैं खुद टीका लें चुका हूं। आप बिना किसी झिझक के टीका लें लेकिन लोगों में ज्यादा सकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा। मोटीवेटर ने भी अपनी और से पुरजोर कोशिश किया लेकिन परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं आया। ग्रामीणों में टीका के लिए विशेष प्रयास के साथ उसके जागरूकता के लिए टुकड़ों - टुकड़ों में स्थानीय लोगों के साथ टीम गठित कर उसे उत्साहित करना होगा। टीका के साथ बीमा जैसे पॉलिसी लागू करने की आवश्यकता है। आज के अभियान में डा. अरुण कुमार सिंह, डा. शेखर कुमार, कृषि समन्वयक शिवेंद्र कुमार, रॉबिंस कुमार, रोजगार सेवक सुबोध कुमार सिंह के अलावा दर्जनों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मी और आशा कार्यकर्ता, शिक्षक जोर शोर के साथ लगे थे।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Simultala, #Vaccination, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ