एक्टिंग का शौक था सपोर्ट ना मिलने के कारण नहीं बन पाया हीरो- सोनू गुप्ता - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 30 मई 2020

एक्टिंग का शौक था सपोर्ट ना मिलने के कारण नहीं बन पाया हीरो- सोनू गुप्ता



मनोरंजन | अनूप नारायण : 
जब मैंने इस लाइन की शुरुआत की तब मुझे घर से परिवार से सपोर्ट नहीं मिलता था तब मैंने सोचा अगर सपोर्ट नहीं मिलेगा मैं कैसे अपने सपने को पूरा कर पाऊंगा फिर मैंने कैसेट की दुकान पर काम करना शुरू किया फिर उसी की कमाई से मैंने अपने डांस के सपने का पूरा करना शुरू किया फिर मुझे मेरी मां से सपोर्ट मिला फिर मैंने अपनी कमाई से एक साइकिल खरीदी फिर उसी साइकिल से मैं घर घर डांस सीखना और सिखाना शुरू किया

कुछ दिन बाद मुझे किसी कारण से नौकरी भी छोड़नी पड़ी घर में आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण मैंने रात में ठेला अंडे का लगाना शुरू किया और दिन में जो टाइम मिलता था उसमें मैं तरुण मित्र नाम के पेपर को बेचता था और उसी साइकिल से अपने सपने को पूरा करता था अचानक पवन पांडे एक भाई ने मुझे मनोज तिवारी मृदुल जिसे मिलाया फिर उनके एल्बम में सीडी कैसेट के शुरुआत में चढ़ते फागुनवा और बगल वाली जैसे एल्बम में काम करने का मौका मिला फिर मैंने बनारस के डांस ग्रुप को ज्वाइन किया जिनका नाम संजय यादव है जो आज बहुत बड़े इवेंट मैनेजमेंट देखते हैं शुरुआती दौर में इन्होंने मेरा बहुत सपोर्ट किया बहुत सारे छोटे भाई की तरह प्यार भी दिया  इन दिनों इनके जीवन में काफी उतार-चढ़ाव दिखे उस दिन को मैंने हंसते-हंसते गुजार दिया उसके बाद मनोज तिवारी की है एल्बम में मुझे काम मिला ऊपर वाली के चक्कर में लाइका खूब पिटाइल काफी सुपर डुपर हिट लेवल पर  देखा गया वहीं से सोनू गुप्ता को पहचान मिली दूरदर्शन सिटी महोत्सव में इन्होंने अपना किरदार निभाया 2018 में भोजपुरी के जाने-माने सिंगर समर सिंह  सिंह के साथ  आप भी काम किए उसके बाद  हेलो कौन की अदाकारा स्नेह उपाध्याय के साथ गोरखपुर के टिकुली एल्बम में काम कर चुके हैं उसके बाद कई भोजपुरी के सुपरस्टार गायिका एंड गायक के साथ अच्छे लेवल पर काम कर चुके हैं जैसे कि निशा पांडे रितेश पांडे पवन सिंह अक्षरा सिंह निशा दुबे उसके बाद फिल्म बब्बर मैं भी अपना कामयाबी का उम्मीद जोड़ चुके हैं स्पेक्टर का रोल उन्होंने निभाया था बब्बर फिल्म में हाल फिलहाल सुपरस्टार पवन सिंह की में फिल्म बॉस बॉस में भी काम कर चुके हैं किसी नाम के मोहताज नहीं.

 सोनू गुप्ता ने बताया कि उनका बड़ा सपना है कि मेरी अभी ख्वाहिशें पूरी नहीं हुई मेरा सपना है की दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, के साथ काम  करना चाहते हैं

Post Top Ad -