जमुई : T. R. नारायण हेरिटेज स्कूल ने बाल दिवस पर महादलितों के बीच बाटा पैकेट - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 14 नवंबर 2019

जमुई : T. R. नारायण हेरिटेज स्कूल ने बाल दिवस पर महादलितों के बीच बाटा पैकेट

1000898411


जमुई (न्यूज़ डेस्क) :-

 बाल दिवस के अवसर पर जमुई के टी.आर.नारायण हेरिटेज स्कूल की तरफ से महादलितों के बीच नास्ता पैकेट बटवाया गया। स्कूल प्रबंधन और प्रिंसीपल के निर्देशन में गरीब बच्चों के बीच में 100 से अधिक नास्ता पैकेट बटवाकर बाल दिवस मनाया,जिसमें स्कूल के नॉन टीचिंग स्टाफ सूरज मिश्रा और अशोक जी शहर से 3 किमी दूर स्थित बिठलपुर के मुसहरी महादलित टोला में गरीब बच्चों को नास्ता का पैकेट दिया साथ में स्कूल के शिक्षक रवि मिश्रा बच्चों के बीच बाल दिवस का संदेश देते हुए स्कूल प्रबंधन को शुक्रिया कहा।

IMG-20191115-WA0138

मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रबंधन को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा पहल है और गरीब बच्चों और उनके परिवारों के बीच नास्ता पैकेट बटवाकर स्कूल इन गरीब परिवारों में खुशियां घोलने का काम किया।

IMG-20191115-WA0141

 वहीं बातचीत के क्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक आनंद किशोर मिश्र ने कहा कि आज टी.आर.नारायण स्कूल ने गरीब बच्चों के बीच पैकेट ही नहीं खुशियों की सौगात लेकर आया है,ये दरियादिली आज हर स्कूल को दिखना चाहिए लेकिन हम खुश हैं कि टी.आर.नारायण हेरिटेज स्कूल न सिर्फ शिक्षा के बारे में सोच रही है बल्कि समाज के प्रति भी जागरूक है,जो शिक्षा का सही रूप दिखाती है।उन्होंने स्कूल प्रबंधन, और प्रिंसीपल को शुक्रिया अदा किया।

Post Top Ad -