गिद्धौर : मेधासॉफ्ट में डाटा एन्ट्री कार्य 84 फीसदी पूरा, सिमरिया स्कूल नदारद - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 6 नवंबर 2019

गिद्धौर : मेधासॉफ्ट में डाटा एन्ट्री कार्य 84 फीसदी पूरा, सिमरिया स्कूल नदारद

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा / धनन्जय कुमार 'आमोद】 :-

सरकारी विद्यालयों में संचालित विभिन्न लाभुक आधारित योजनाओं के लाभार्थियों के खाते में सीधे राशि स्थानांतरण को लेकर विभाग प्रयासरत है।
  इसके लिए जिले के सभी लाभार्थियों का डाटा लाभार्थी सूचना संग्रहण 'मेधासॉफ्ट' में ऑनलाइन इंट्री किया जाना है। इस बाबत जमुई जिले के सभी प्रखंडों को युद्ध स्तर पर डाटा इंट्री का टास्क सौंपा गया था। 

इसके तहत गिद्धौर प्रखण्ड से अबतक 84 फीसदी टास्क पूरा किया गया है। गिद्धौर प्रखंड के 34 मिडिल, 33 प्राइमरी एवं 3 हाईस्कूल (कुल-70) विद्यालयों में अनुमानित 15164 विद्यार्थी का एंट्री होना है पर अब तक सिर्फ 12742 एंट्री हो सका है जो कुल का केवल 84 प्रतिशत है।

उ.म.वि. सिमरिया की स्थिति दयनीय】

गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के उ. मध्य विद्यालय सिमरिया की स्थिति दयनीय है। विभाग द्वारा दिये गए इस टास्क में उक्त विद्यालय द्वारा अभि तक एन्ट्री शुरू भी नहीं कि गयी। हालांकि विभागीय स्तर पर हर हाल में इंट्री का कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया जा चूका है। लेकिन उक्त विद्यालय में डाटा इंट्री के लिए रुचि न दिखने से मेधासॉफ्ट डाटा की रफ्तार काफी सुस्त है।

Post Top Ad -