पटना : ग्रीन डे फैंसी ड्रेस कम्पटीशन में मनमोहक अंदाज में नजर आए नन्हें बच्चे - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 3 अगस्त 2019

पटना : ग्रीन डे फैंसी ड्रेस कम्पटीशन में मनमोहक अंदाज में नजर आए नन्हें बच्चे

Love[पटना | अनूप नारायण] :
रोट्रेक्ट रोजी रिवाईटर्स द्वारा टेन्डर हार्टस् इन्टरनेश्नल स्कूल के माॅन्टेसरी सेक्शन के 2 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए ग्रीन डे का आयोजन किया। जिसमें एक फैन्सी ड्रेस कम्पीटीशन का आयोजन हुआ। बच्चे हरे रंग के फलों, सब्जियों, पेड़-पौधे का रूप धरे हुए बहुत मनमोहक लग रहे थे। इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण एवं हरे रंग से परिचित कराना था।
नन्हें-मुन्हे बच्चे जैसे: विभव पेड़ बन कर , दिव्यांशु तोता बन कर, अदित्या मुदगल पेड़ बन कर, रीतिका पार्वती बन कर, रिषु राज शिव बन कर, रामिया आम बन कर, प्राप्ति तोता बन कर, अक्षत राज, जय मिश्रा, पंखुड़ी, रुद्राक्षी, यशमीत मेहता, अदिती किशन, तन्मय, अनन्या गुप्ता, अकक्षिता, अनुष्का वर्मा, आशु हरे परिधानों वाली वेशभूषा में बड़े ही सुंदर दिख रहे थे।
इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या शिवानी भार्गव ने सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रोतसाहित करने के लिए एवं उन्हें तैयार करने के लिए धन्यवाद दिया। काय्रक्रम को सफल बनाने में पूर्णिमा, रूपम, संजु इत्यादि सक्रिय रही।

Post Top Ad -