आगरा की गर्मी बर्दाश्त नहीं कर सकी रानी चटर्जी, पहुंची अस्‍पताल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 10 जुलाई 2018

आगरा की गर्मी बर्दाश्त नहीं कर सकी रानी चटर्जी, पहुंची अस्‍पताल

मनोरंजन (अनूप नारायण) : भोजपुरिया क्‍वीन रानी चटर्जी शूटिंग के दौरान बीमार हो गईं, जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इससे सेट पर हड़कंप मच गया। मालूम हो कि रानी इन दिनों दीपक त्रिपाठी की भोजपुरी फिल्‍म ‘जीरो बनल हीरो’ की शूटिंग आगरा की जला देने वाली गर्मी मे  कर रही हैं, जहां आज अचानक से उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्‍हें अस्‍पातल ले जाने की नौबत आ गई। वहीं, डॉक्‍टरों ने इलाज के बाद रानी को आराम करने की सलाह दी है। बता दें कि इस फिल्‍म में उनके अपोजिट रजनीकांत नजर आ रहे हैं।



डॉक्‍टर के अनुसार, भीषण गर्मी से रानी को सेट पर एलर्जी हो गई थी, जिस वजह से वे बीमार पड़ गई। लेकिन उन्‍हें अभी आराम करना होगा। बावजूद इसके रानी नहीं मानी और फिल्‍म की बांकी शूटिंग के लिए वे फिर से सेट पर आ गईं।

 इससे पहले उनके बीमार होने के बाद फिल्‍म के अन्‍य कास्‍ट औश्र क्रू को लगा था कि शूटिंग अब डिले हो जायेगी। मगर रानी ने डेडिकेशन से सबको स्‍तब्‍ध कर‍ दिया। हालांकि फिल्‍म के निर्माता ने उन्‍हें आराम करने को कहा।

 लेकिन रानी ने कहा कि अब वे पूरी तरह तैयार हैं। वैसे भी रानी की पहचान इंडस्‍ट्री में मेहनती और डेडिकेटेड अभिनेत्री की है।   

फिल्‍म ‘जीरो बनल हीरो’ के निर्माता सत्‍येंद्र शुक्‍ला और चंद्रकांत शुक्‍ला हैं। निर्देशक दीपक त्रिपाठी हैं। 

पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में रजनीकांत के अलावा संजय पांडेय,आदित्य  मोहन ,भावना सिंह चौहान ,अनूप अरोरा ,समर्थ चतुर्वेदी ,सोनू  पांडेय ,नगीन वाडिल ,बी.आर.शाहु  ,ग्लोरी मोहता ,सुधाकर मिश्रा,शुशील कुमार आदि मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

 फिल्‍म के संगीतकार धनंजय मिश्रा हैं। गीतकार प्‍यारे लाल और आजाद सिंह है। लेखक मनोज पांडेय, एक्‍शन प्रदीप खड़के, नृत्‍य निर्देशक महेश आचार्य व विजय राम और डीओपी शिवा चौधरी हैं।

Post Top Ad