Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी संविदा कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया कार्य



Aliganj News (चन्द्र शेखर सिंह) :- बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के आह्वान पर सभी विभागों के संविदा कर्मियों ने कार्यालय में अपने-अपने बाहों में काला पट्टी लगाकर कार्य किया। गुरूवार को अलीगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सभी आई. टी. सहायक एवं कार्यपालक सहायक द्वारा स्थायीकरण एवं वेतनमान के लिए अपने बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। अमरजीत कुमार ने बताया कि संविदा कर्मी बहुत दिनों से  बिहार सरकार के बहुत विभागों में कार्य कर रहे है, लेकिन सरकार उन पर कोई विचार नही कर रही है। उन्होंने बताया कि संघ के वरीय नेताओं के द्वारा बिहार सरकार से स्थायीकरण व वेतनमान की मांग की है। इस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि संघ के आह्वान पर राज्य स्तर पर सभी विभागों के संविदा कर्मी 23 जुलाई तक सभी सरकारी कार्यालयों में काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे।
मौके पर ज्योति कुमारी, मंटु कुमार, विश्वजीत कुमार, रौशन कुमार,प्रीति कुमारी के अलावे दर्जनो संविदा कर्मी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ