Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर रेलवे स्टेशन : रेलयात्रियों पर सितम ढाह रही सड़क, निर्माण ठंडे बस्ते में

Gidhaur News :-  गिद्धौर रेलवे स्टेशन (Gidhaur Railway Station)  तक जाने वाली सड़क की जर्जरता अब दुर्घटना का कारण बनने लगी है। इसको लेकर इस इलाके के हजारों रेल यात्रियों, टेंपो चालकों व दोपहिया वाहनों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।  बरसात के दिनों में सड़क पर बने गड्ढे में पानी भर जाने से रेल यात्री, ग्रामीण व वाहन चालकों के बीच दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
गिद्धौर रेलवे स्टेशन। फ़ोटो साभार - विमल मिश्र।

बताते चलें कि स्टेशन जाने वाली सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल दो के द्वारा करवाया गया था जो अब जगह जगह से टूटकर बड़े बड़े गड्ढे में तब्दील हो गयी है। इस इलाके के ग्रामीण व रेल यात्री बताते हैं कि इस सड़क से स्टेशन तक सफर करने के दौरान गाड़ियां हिचकोले खाने लगती है। हर हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। वहीं कई बार यात्री सड़क पर बने गड्ढे में पानी भरे रहने के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं व सफर में देरी के कारण उनकी रेल यात्रा में भी कठिनाई होती है। कई बार यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है। वहीं पांच मिनट की यात्रा में यात्रियों व वाहन चालकों को पंद्रह मिनट का समय लगता है व दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अगर गिद्धौर स्टेशन जाने वाली सड़क की मरम्मत करवा दी जाय तो इस इलाके के कई गांव के लोगों को रेलवे स्टेशन में सफर करने में आसानी होगी व उनकी यात्रा भी स्टेशन तक सुरक्षित होगी।
(साभार - प्रभात खबर, जमुई)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ