Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो थानाध्यक्ष बोले , सोशल डिसटेन्सिंग से हारेगा कोरोना


सोनो (मदन शर्मा) :- सोनो थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सोशल डिसटेन्स से ही कोरोना की जंग जीता जा सकता है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शनिवार की सुबह में दर्जनों किराना दुकान पर जाकर लोगों से सोशल डिसटेन्स बनाकार समान खरीदने के काम करे। बैंक परिसर में भी शाखा प्रबंधक से मिलकर सोशल डिसटेन्स पालन करवाने का आग्रह किया।दुकानदार को कहा गया है दो मीटर दुरी गोलाकार घर बनाकर रखें और बारी बारी से समान को आपूर्ति करायें। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सोशल डिसटेन्स का सीधा मतलब लोगों में दुरी बनाए रखना। ऐसे में बाहर आते जाते लोगों के बीच दुरी कम से कम दो मीटर होनी चाहिए। भीड़भाड़ वाले जगहों पर कैसे पहचानेंगे कि कोई भी व्यक्ति को खतरनाक वायरस से संक्रमित है और दूसरे लोग उनके सम्पर्क आयेंगे तो उन्हें भी खतरनाक कोरोना वायरस के चपेट में फंस जायेंगे इसलिए सोशल डिसटेन्स बहुत जरुरी है।पुलिस प्रशासन वैशश्विक महामारी से बचाव के लिए लगातार जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। मुसलमान भाईयों से अपील करते कहा कि सामुहिक नमाज नहीं पढ़े और अपने घर में ही नमाज़ पढ़ें। सामुहिक पूजा अर्चना, सामुहिक भोज से लोगों दुर रहने की अपील की। पुलिस प्रशासन जहाँ एक ओर लॉकडाउन को सख्ती से लागू कर रहे और बही लोगों के लिए खतरनाक वायरस के बचाव के लिए सोशल डिसटेन्स बना कर रहने की अपील की। पुलिस प्रशासन जरूरतमंद लोगों को भोजन भी करा रहे हैं।