Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : गाड़ी से हो रहा प्रचार, घरों में ही मनाएं छठ का त्योहार

गिद्धौर [सुशान्त] : कोरोना वायरस (Corona Virus) की महामारी सभी के चिंता का सबब बन चुकी है. वहीं जन आस्था का पर्व चैती छठ (Chhath) मनाया जा रहा है. सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. चैती छठ एवं कार्तिक मास की छठ में भगवान सूर्य को अर्घ्य देने गिद्धौरवासी उलाई नदी के विभिन्न घाटों पर जाते हैं.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi) के निर्देशानुसार  एहतियातन देशभर में लॉक डाउन (Lock Down) किया गया है. साथ ही केंद्र व राज्य सरकारें लोगों से घरों में ही रहने का आग्रह कर रही हैं.

कोरोना से बचाव और सामाजिक दूरी बनाने के मद्देनजर गिद्धौर (Gidhaur) प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचारित करवाया जा रहा है कि लोग अपने घरों में ही रहें. साथ ही कहलवाया जा रहा है कि सभी निवासी अपने-अपने घरों में ही छठ पर्व मनाएं.

समूचे गिद्धौर में प्रशासन की गाड़ी की गश्ती भी जारी है. बेवजह बाहर निकलने वालों को पुलिस सजा भी दे रही है. कोरोना से बचाव के लिए सभी पदाधिकारियों द्वारा भी घरों में ही रहने का आग्रह किया जा रहा है.