Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो थाना में जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का पैकेट वितरित


सोनो  :-  सोमवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में सैकड़ो जरूरतमंद लोगों के बीच 10 दिनों के लिए खाद्यान्न पैकेट का वितरण किया। मौके पर झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन ने कहा कि कोरोना वायरस  की त्रासदी एवं लॉकडाउन होने से दिहाड़ी मजदूर, गरीब, निसहाय लोगों के बीच खाद्यान्न संकट उत्पन्न हो गई है। ऐसे तो दिहाड़ी मजदूर, गरीब, जरूरतमंद लोगों की सेवा ईश्वरीय सेवा तुल्य है। पुलिस प्रशासन ने अपने वेतन से  जरूरतमंद लोगों के बीच 10 दिनों के लिए पैकेट वितरण किया ।  पैकेट में चावल, दाल, आटा, आलु मशालें, नमक ,सरसों तेल, सर्फ, साबुन, सहित आवश्यक वस्तुओं को शामिल किया गया था।स्थानीय बुद्धिजीवियों  ने इस पहल की सराहना की।
स्थानीय समाजसेवी डॉ. एम. एस. परवाज़ ने कहा कि कोरोना के इस विभिषिका में पुलिस प्रशासन की ओर लोगों को जो मदद मिल रही है वो सराहनीय है। पुलिस अपने वेतन से लोगों की सेवा कर रहे, जो प्रेरणादायक है। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अलावे स्थानीय ग्रामीण व जरूरतमंद लोग मौजूद थे।