Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज बाजार में लॉकडाउन के पांचवे दिन सब्जी व किराना स्टोर दुकान पर उमड़ी भीड़

(अलीगंज/न्यूज़ डेस्क):- कोरोना वायरस से बचाव हेतु लाकॅडाउन की घोषणा के बाद लोगों को राशन की खरीददारी को लेकर आमजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लाकॅडाउन के पांचवे दिन शुक्रवार अहले सुबह अलीगंज बाजार में किराना स्टोर व सब्जी दुकान खुलते ही खरीददारी को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी। दो घंटे तक बाजार काफी भीड़ लगी रही।लोगों ने बताया कि रोजमर्रा की सामनो की जरूरत हर लोगों को होती है, लेकिन अलीगंज बाजार में कई राशन दुकानदारों के द्वारा मुनाफाखोरी, कालाबाजारी काम शुरू कर मनमानी कीमत पर लोगों को राशन की सामग्री बैचनी  शुरू कर दी है। अलीगंज बाजार में बड़े-बड़े किराना दुकानदार जमाखोरी कर मुनाफाखोरी करने के लिए शुरू कर दिया है,जबकि जिला प्रशासन के द्वारा समानो की सरकारी दर भी निर्धारित कर दी गयी है, लेकिन अलीगंज बाजार में इसका कोई असर नही दिख रहा है। उपभोक्ताओं से दुकानदारों के द्वारा मनमानी कीमत की वसुली की जा रही है। योगेन्द्र सिंह, अनिल कुमार , धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि लाकॅडाउन की घोषणा के बाद किराना दुकानदार व सब्जी विक्रेता लोगों से अधिक कीमत लेकर दे रहे है, और बोलने पर समान नही रहने की बात दुकादार द्वारा कही जा रही है। लोगों ने बताया कि अलीगंज बाजार में कई राशन दुकानदारों व आलु प्याज विक्रेताओं के द्वारा जमाखोरी कर मुनाफाखोरी व कालाबाजारी किया जा रहा है। कई लोगों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी किया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. शमशीर मलिक ने बताया कि सभी किराना दुकानदार व सब्जी विक्रेता को सरकारी की निर्धारित दर सामग्री देने लिए लिस्ट निर्धारित कर दिया गया है। फिर भी मनमानी कर रहा है। शिकायत मिली है जांचकर वैसे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।