Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : हाई मास्क लाईट खराब, जिला प्रशासन से ठीक करवाने की मांग


अलीगंज [चंद्रशेखर आजाद] :
प्रखंड के अलीगंज बाजार स्थित सोनखार मोड़ , अस्पताल परिसर तथा प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में स्थानीय विधायक मद के माध्यम से मुख्यमंत्री तीव्र अक्षय ऊर्जा योजना के तहत लगाये गये हाई मास्क लाईट कई दिनों से खराब है। बताया जाता है कि  प्रखंड कार्यालय एवं सोनखार मोड़ के समीप स्थानीय विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी के सौजन्य से यह हाई मास्क लाईट कुछ महीनों ही पहले लगाया गया था। यह खराब  होकर कुछ दिनों से लाईट जलना बंद हो गया है।जिससे यह हाई मास्क लाईट सिर्फ  शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है।
समाजसेवी शशिशेखर सिंह 'मुन्ना' धर्मेन्द्र पासवान, धर्मेन्द्र कुशवाहा, विक्रमादित्य ने बताया कि यह हाईमास्क लाईट से शाम ढलते ही प्रकाशमय हो जाता था,कुछ दिनों से यह लाईट खराब हो गई है, जो शाम में बिजली कटते ही अंधेरा छा जाता है।लोगों ने बताया कि घटिया किस्म सामग्री के प्रयोग से यह लाईट खराब हो गई है।और यह हाईमास्क लाईट गुणवत्ताहीन लगने के कारण चंद दिनों पहले लगे लाईट प्रकाश देना बंद कर दिया है।लोगों ने जिला प्रशासन से हाई मास्क लाईट लगवाने की मांग की है।