Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : बाल श्रमिक छात्र-छात्राओं के बीच हुआ गर्म कपड़े का वितरण

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

 गुरुवार को जमुई जिले में संचालित बाल श्रमिक विशेष विद्यालय गादी बुकार मुसहरी, विशेष विद्यालय खड़हुआ मुसहरी, विशेष विद्यालय धनियाठीका, विशेष विद्यालय गंगरा मुसहरी में अध्ययनरत बाल श्रमिक 30-30 बच्चों में कुल 180 बाल श्रमिकों को जमुई पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेगनू, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मोहम्मद खिलाफत अंसारी, परियोजना के प्रधान सहायक उदय शंकर प्रसाद एवं कार्यक्रम प्रबंधक हरिनंदन सिंह ने संयुक्त रूप से वितरण किया।


 जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय बाल श्रमिक परियोजना जमुई के तहत वर्तमान में 32 विशेष विद्यालय संचालित हैं, जिनमें 80% बच्चे महादलित व अल्पसंख्यक वर्ग के हैं जो शिक्षा की मुख्यधारा में अग्रसर हेतु शिक्षण एवं जानकारी ज्ञान अर्जित कर रहे हैं। इस मौके पर मोहम्मद खिलाफत अंसारी ने बताया कि बालश्रम समाज में कोड के समान है, इसे समाप्त करना चाहिए। गरीब असहाय बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाकर उनका सर्वांगीण विकास अति आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेगनू ने बच्चों से शैक्षिक ज्ञान का भी मूल्यांकन किया एवं बाल श्रमिकों के विकास हेतु शिक्षा का अलग जगाने की प्रशंसा भी की। उन्होंने शिक्षकों को पूरी लगन से व्यवहारिक व अनुशासित ज्ञान देने का निर्देश दिया।  विद्यालय प्रबंधन ने विभाग के इस पहल को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की है।