Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : ISCWA द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों के उत्तीर्ण होने पर अभिभावकों में खुशी का माहौल


21 DEC 2019

खैरा [शुभम मिश्रा] :
बिगत बुधवार को जिले के खैरा में इण्डियन स्कूल एण्ड चाइल्ड वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा निजी विद्यालयों के बच्चों हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें खैरा प्रखंडान्तर्गत चार विद्यालयों ने क्रमशः देव पब्लिक स्कूल, कागेश्वर, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जोगा झिंगोई, मरनाथा पब्लिक स्कूल खैरा, मरनाथा पब्लिक स्कूल बड़ा बांध के विद्यार्थियों ने भाग लिया।वहीं इस प्रतियोगिता में देव पब्लिक स्कूल, कागेश्वर के विद्यार्थियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने एवं एसोसिएशन द्वारा सम्मानित करने पर ग्रामीणों एवं अभिभावकों में खुशी का माहौल है।

इस बाबत देव पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेश साह, खेल शिक्षक क्रमशः बिक्की पासवान एवं विक्रम सिन्हा ने बताया कि निजी विद्यालयों का यह संगठन विद्यालय की हरेक कार्यशैली पर नजर रखता है एवं विद्यालय के शैक्षणिक विकास हेतु कार्य योजना बनाता है। बीच-बीच में यह विद्यालयों को मूल्यांकित करने हेतु बच्चों का प्रतियोगिताओं द्वारा मूल्यांकन करता है। यह संगठन विद्यालय के हक के लिये भी लड़ता है।इस बार बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता में देव पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों क्रमशः बिट्टू , गुलशन, सतीश, सिंटू, प्रिंस, बबली कुमारी, राखी, वर्षा, सिंपी, साधना, साक्षी ने उतीर्ण होकर हमारे विद्यालय का नाम रौशन किया, जिसको लेकर हमने शुक्रवार को बच्चों के सम्मान के लिए एक पुरस्कार सम्मान प्रदर्शनी लगाई।इस प्रदर्शनी में हमलोगों ने बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु उनके अभिभावकों एवं कुछ ग्रामीणों को भी आमंत्रित किया था। बता दें कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी एवं ग्रामीणों का अहम योगदान देखा गया।