Breaking News

6/recent/ticker-posts

चौरा मुख्य मार्ग पर लाश रख किया सड़क जाम, घण्टों बाधित रहा आवागमन


गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-

गिद्धौर -जमुई मुख्य मार्ग पर गुरुवार को चौरा- हरनारायणपुर के समीप लाश रखकर ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को घंटों जाम किया। 
बताया जाता है कि बुधवार को गिद्धौर प्रखंड के झाझा गिद्धौर मुख्य मार्ग के केतरु नवादा के समीप दो मालवाहक ट्रक के आमने सामने में जबरदस्त टक्कर हो गया।  इस हादसे में ट्रक चालक चौरा हरनारायणपुर निवासी सन्तोष यादव का वाहन के केबिन में फंसकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।  उक्त युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चौरा के समीप लाश को रखकर घंटों जाम किया। आक्रोशित लोग आपदा के तहत मुआवजे की मांग कर रहे थे।

 सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जमुई अंचलाधिकारी दीपक कुमार एवं स्थानीय मुखिया शैलेंद्र कुमार पिंटू ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया एवं मृतक के परिजनों को जमुई अंचलाधिकारी ने बीस हजार रुपये तथा मुखिया के द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के माध्यम से तीन हजार रुपये दिया गया। इसके बाद जाकर जाम टूटी। जाम लगने से दोनों ओर से वाहनों का कतार लग गया। इधर जमुई पुलिस के द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ