Breaking News

6/recent/ticker-posts

मौरा : डूबते सूर्य को अर्घ्य देने छठ घाट पर लगी व्रतियों की भीड़, लोगों ने की छठ मैया की आराधना

मौरा/गिद्धौर/सेंट्रल डेस्क [अपराजिता] :
गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत में शनिवार को लोक आस्था का महापर्व छठ की संध्याकालीन अर्घ्य स्थानीय निवासियों द्वारा गांव की नदी में दी गई. छठ पूजा में सूर्यास्त का समय बहुत ही खास माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य को संध्या अर्घ्य देने से जीवन में संपन्नता बनी रहती है.
मौरा वासियों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया तथा सुख-समृद्धि की कामना की. छठ घाट पर शाम के समय लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. हजारों श्रद्धालु अपने घर से छठ घाट तक पहुंचे और भगवान भगवान भास्कर की आराधना की.
रविवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा. व्रातियाँ 36 घंटे के उपवास के बाद अन्न-जल ग्रहण करेंगी.