Breaking News

6/recent/ticker-posts

कार्तिक मास की अंतिम सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा घनश्याम को चढ़ाये दूध-जनेऊ

कोल्हुआ/गिद्धौर [सुशांत साईं सुन्दरम] :

कार्तिक मास के अंतिम सोमवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत अवस्थित बाबा घनश्याम स्थान में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस मौके पर आसपास के क्षेत्रों से आये सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा घनश्याम को दूध-जनेऊ अर्पण किया.

यूं तो प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को यहाँ पूजा होती है. सोमवार को श्रद्धालुओं की खासा भीड़ रहती है. लेकिन इस सोमवार को कार्तिक महीने की अंतिम सोमवारी होने की वजह से भीड़ में बढ़ोतरी देखी गई.

इस अवसर पर नई गाड़ियों का भी पूजन हुआ. साथ ही मुंडन संस्कार भी सम्पन्न कराये गए.

बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने घनश्याम स्थान पहुंचकर पिंडी स्वरुप बाबा घनश्याम की पूजा-आराधना की. श्रद्धालुओं ने उन्हें फुल, बेलपत्र, दूध, नैवेद्य आदि का भोग लगाया. लोगों की आस्था है की यहाँ मांगी जाने वाली मुरादें अवश्य पूर्ण होती हैं.

इस दौरान मंदिर परिसर में मेला जैसा माहौल नजर आया. खाने-पीने के सामान से लेकर श्रृंगार एवं पूजा सामग्रियों की भी खूब बिक्री हुई. श्रद्धालुओं के आवागमन से माहौल भक्तिमय बना रहा.