Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : छठ व्रतियों के बीच समाजसेवी ने किया पूजन-सामग्री वितरित

[गिद्धौर | धनंजय कुमार 'आमोद'] :

गिद्धौर प्रखण्ड छठ पूजा की भक्ति में डूबा है। इस मौके पर हर व्यक्ति अपने सामर्थ्य के अनुसार भगवान भास्कर की अराधना व छठ व्रतियों की सेवा करना चाहता है ताकि पूरे वर्ष भगवान भास्कर की कृपा उन पर बनी रहे। इसी कड़ी में गिद्धौर के पतसंडा पंचायत अन्तर्गत वार्ड 3 निवासी ललन प्रसाद मिस्त्री ने बड़े ही उत्साह के साथ दर्जनों छठ व्रती महिलाओं के बीच नारियल, साड़ी व पूजन सामग्री का वितरण किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि छठ बिहार का सबसे बड़ा त्योहार है। इस पर्व में गरीब-अमीर, जाति-धर्म किसी का भेदभाव नहीं रहता। सभी एक-दूसरे के साथ सहयोग कर इस पर्व को समान रूप से मनाते हैं। ऐसे में इन गरीब छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण करना एक आंतरिक सुकून देता है। मौके पर आचार्य कलानन्द पाण्डेय, अमित कुमार शर्मा, रामजी रावत, धनन्जय सिंह के अलावे दर्जनो की संख्या में छठ व्रती मौजूद थे।