Breaking News

6/recent/ticker-posts

वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की हुई बैठक, सरकार से हुई सुविधाओं की मांग

पटना [अनूप नारायण] :
वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारणी बैठक में संरक्षक रजनीकांत पाठक ने कहां कि जिस तरह केंद्र व राज्य की सरकार टीवी मीडिया व प्रिंट मीडिया पर सरकारी कार्यक्रम के प्रचार प्रसार पर खर्च करती है उसी तरह बेब मीडिया पर भी तमाम सुविधा व बजट दे। पाठक ने कहां कि असंख्य वेब पत्रकार आज बिना सामाजिक सुरक्षा व सुविधा के काम कर रहे हैं। गाँव से लेकर शहर तक का न्यूज़ 24 घँटे मिलते रहता है। सरकार नई नीति बनाकर वेब जर्नलिज्म में लगे पत्रकार को वो तमाम सुविधा दे जो टीवी या प्रिंट मीडिया को दे रही है।
डिजिटल पत्रकारिता का इस समय जिस तरीके से पूरे देश में दायरा बढ़ रहा है उसको लेकर आज वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया का गठन किया गया है। इस प्लेटफार्म से जितने भी राज्य में वेब जर्नलिस्ट हैं उनको अपनी बात रखने का एक जगह मिल जाएगा। इस एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कौशल है। इसमें भाग लेने के लिए सीनियर जनरलिस्ट श्रीकांत प्रत्यूष सहित तमाम बड़े पत्रकार मौजूद रहे। इस संगठन को बनाने का उद्देश्य है कि जिस प्रकार समाचार पत्रों को जो अधिकार मिला है वैसे ही अधिकार केंद्र सरकार द्वारा वेब जनरलिस्ट को भी मिले। संगठन का उद्देश्य है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार से अपने अधिकारों का संरक्षण मिल सके।