Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : बांस-मिट्टी के बने सामानों के उपयोग के लिए सूर्यावत्स ने किया जागरूक

सिमुलतला/सेंट्रल डेस्क [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
बुधवार को गांधीवादी विचारधारा के सामाजिक कार्यकर्ता सूर्या वत्स ने छठ पूजा के अवसर पर बांस और मिट्टी के बने सामान का उपयोग के लिए किया जागरूकता अभियान की शुरुआत सिमुलतला और टेलवा बाजार में किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा साम्प्रदायिक सद्भाव का अनूठा त्योहार है। इसे मुस्लिम समुदाय के लोग भी साथ मनाते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस पर्व में लोग बांस और मिट्टी के बने सामान का उपयोग करते हैं तो भगवान सूर्य और छठी मईया खुश हो जाती है।
उन्होंने कहा कि हमारे समाज की साफ-सफाई, पवित्रता, सुन्दरता के इस पर्व के बहाने सभी धर्म, वर्ग, जाती की मदद किया जाता है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि इस पर्व से सम्बन्ध रखने वाला कुम्हार समाज एवं बांस से सामान बनाने वाले लोगों को भी उचित फायदा पहुंचाने का प्रयास करें और उनके बनाये सामानों का इस्तेमाल करें।
इस जागरूकता अभियान में चन्दन पंडित, बालदेव रमानी, श्रीकान्त पांडेय, विशुनदेव पंडित, अशोक विश्वकर्मा, दीपक पंडित, शंकर पंडित, चिश्ती देवी, पिंकी देवी, राजेश कुमार, जीवन विश्वकर्मा, निजामुद्दीन, गोपाल वर्णवाल एवं अन्य लोग शामिल हुए।