Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : पतंजलि में जाॅब देने के नाम पर युवक से धोखाधड़ी, थाने में शिकायत दर्ज


अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-
नौकरी देने के नाम पर बेरोजगार युवकों से धोखाधड़ी कर पैसे ऐठने का मामला दिन- प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। इन दिनों मोबाइल पर फोन कर भी ठगी की धंधा जोरों पर है। ऐसा ही एक मामला प्रखंड के बहछा गांव निवासी विक्रमादित्य कुमार ने चंद्रदीप थाना में लिखित आवेदन देकर धोखाधड़ी कर 23 हजार ठगी कर लेने की शिकायत किया है।


 पीड़ित ने बताया कि पतंजलि नामक कंपनी में एसएमएस जाॅब देने के नाम विज्ञान भी एक दैनिक अखबार में निकाली गयी थी। फार्म आवेदन ऑनलाइन भी करवाया गया। फिर रजिस्ट्रेशन करने व डिलीवरी करने के नाम पर 23 हजार दो सौ रूपये कपूर कुमार यादव की खाता नमबर पर 38607415020 पर जाॅब देने के नाम पर धोखाधड़ी कर ठगी कर लिया है और मोबाइल से बात कर और पैसा भेजने की दबाब बनाया जा रहा है।
बता दे कि नामी गिरामी कंपनी के नाम पर साईबर क्राईम कर कभी खाता से तो कभी नौकरी देने के नाम पर झासे में लेकर पैसे की ठगी करने का गोरखधंधा जोरों पर है।
थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच कर दोषियो के विरुद्ध  कड़ी कारवाई की जाएगी।