Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : धूम धाम से सम्पन्न हुई भगवान गणेश की पूजा, दर्शन को उमड़ी भीड़

सिमुलतला (गणेश कुमार सिंह) :-
सिमुलतला क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय एवं क्लबों में भगवान गणेश की पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।  टेलवा हॉल्ट गणपति मंदिर में मेले का आयोजन किया गया जहां बप्पा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी,हर  मांगलिक कार्य में सबसे पहले श्री गणेश की वंदना भारतीय संस्कृति में अनिवार्य मानी गई है।


 व्यापारी वर्ग बही खातों, यहां तक कि आधुनिक बैंकों में भी खातों आदि में सर्वप्रथम श्री गणेशाय नम: अंकित किया जाता है। बालकों ने स्नान कर शुद्ध होकर आसन पर बैठें।  पुष्प ,धूप, कपूर, रोली, मौली, लाल चंदन, दूर्वा, मोदक आदि  पीला कपड़ा  पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित किया। मूर्ति पर सिंदू , दूर्वा चढ़ाया एवं  धूप, दीप, नैवेद्य , पान का पत्ता ,लाल वस्त्र तथा पुष्प आदि अर्पित किया मीठे मालपुओं तथा लड्डुओं का भोग लगाया।  गाजे बाजे से क्षेत्र में गणपति बप्पा का नाम गुंजायमान हो उठा। बाल गोपाल भगवान गणेश के गाने पँर झूमते नज़र आये। सिमुलतला में सम्राट ग्रुप के अलावे कई विद्यालय व लक्षमण गली में भी भगवन गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी थी। सम्राट ग्रुप के तरफ से रितेश सिंह राठौर उर्फ़ छोटू, नितिन सिंह , सुन्दर सिंह, श्याम सिंह, आशीष कुमार, विशाल सिंह,राज, बिजय,अनुज, आर्यन आदि ने गणेश उत्सव को बड़े ही उत्साह से मनाया।