Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : बोले कृष्ण कुमार गुप्ता, शिक्षा, विचार व संस्कार को विकसित कर रहा है एवीबीपी


चकाई (श्याम सिंह तोमर) :-

चकाई प्रखंड विद्यालयों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों के बीच सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसका नेतृत्व नगर मंत्री साजन कुमार ने द्वारा किया गया। 
श्री कुमार ने बताया कि +2देव बैकुंठ उच्च विद्यालय कोराने एवं एसकेएस उच्च विद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें भारी संख्या छात्र छात्राओं को सदस्य बनाया गया । 


वहीं मौके पर छात्र छात्राओं को सदस्यता ग्रहण के दौरान विद्यार्थियों को सम्बोधित करते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण कुमार गुप्ता ने नए सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी, और कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर विद्यार्थियों के बीच शिक्षा चरित्र व संस्कार के भाव को विकसित कर रहा है। इसलिए आज बड़ी संख्या में विद्यार्थी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ रहे हैं.दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव विद्यार्थी परिषद को ही प्राप्त है, क्योंकि ज्ञान, शील व एकता इसका मूल मंत्र है।
मौके  पर लालमुनि चोड़े, मुन्नी हेम्ब्रम, मिथुन कुमार, काजल कुमारी,नेहा कुमारी, मनीष कुमार, राज कुमार हांसदा, प्रकश सोरेन ,रोशन कुमार पोद्दार, बिपिन कुमार दास, सुभम कुमार, उज्वल कुमार भारती, अमर कुमार,उपेन्द्र बास्के,सन्नी कुमार, उत्तम कुमार साह,निरंजन कुमार, संदीप बास्के, मुनुलाल बास्के, रंजन कुमार सहित अनेक छात्र छात्राओं को एवीबीपी का सदस्य बनाया गया।