Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानन्द बनेंगे नेपाल उपराष्ट्रपति सलाहकार


चकाई ( श्याम सिंह तोमर ) :-
चकाई प्रखंड के बेजा गांव निवासी आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज को नेपाल के उपराष्ट्रपति के सलाहकार बनाये जाएंगे।  उक्त जानकारी आज ही स्वामी जी को नेपाल के उपराष्ट्रपति कार्यालय से पत्र द्वारा सूचित किया गया। इसके लिए उनको पुलिस सत्यापन पत्र मांगा गया है ।

 विदित हो कि हाल में ही प्रकशानंद जी को राजीव गांधी समरसता अवार्ड मिला है ओर 5 सितम्बर को शिक्षा रत्न अवार्ड से दिल्ली में सम्मामणित किया जाएगा। भारत और नेपाल का संबंधों को मजबूत करने में स्वामी जी ने उत्कृष्ट कार्य किये हैं । स्वामी जी के सानिध्य में कई वैदिक कॉलेज, गोशाला , मंदिर ,अनाथालय , वृद्धाश्रम  भारत और नेपाल में चल रहे है,जिसमें स्वामी जी बड़ा योगदान रहा है। स्वामी जी द्वारा चलाये जा रहे सनातन धर्म रक्षा परिषद दोनों देशों के कई सांस्कृतिक कार्यक्रम  राम कथा ,भागवत कथा यज्ञ करवाते ही रहते हैं। अभी स्वामी जी बिहार में एक बच्चों का कार्यक्रम ले के आ रहे है,जो दूरदर्शन बिहार झारखंड पे प्रसारित  होगा,जिसमे सभी बच्चे के टेलेंट को टीवी पर दिखाया जाएगा। स्वामी जी को उपराष्ट्रपति के सलाहकार बनाये जाने से चकाई वासियो में हर्ष व्याप्त है।