Breaking News

6/recent/ticker-posts

जलजमाव के इस भयावह स्थिति में आपसी एकजुटता से सहयोग करें पटनावासी : डॉ. मैं


पटना [अनूप नारायण] :
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डॉ विजय राज सिंह ने पटना के जलजमाव वाले इलाकों का दौरा करने के बाद एक अपील प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि संकट की इस घड़ी में राजनीति करना उचित नहीं है। सभी लोगों को मिलकर हालात पर काबू करने के लिए सहयोग करना चाहिए। राज्य सरकार, जिला प्रशासन, पटना नगर निगम, स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक संगठनों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। उन्होने शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की है कि वे लोग अपने-अपने मोहल्ले में खतरनाक जगहों को चिन्हित कर वहां पर सुरक्षा के लिए अवरोधक लगाएं सड़कों पर जिधर ज्यादा पानी भरा हुआ है उधर लोग आपसी सहयोग से चंदा करके लाल कपड़ा लगा दे ताकि कोई उधर न जाए और जान माल की क्षति नही हो।

उन्होने कहा है कि पटना में हालात काफी भयंकर स्थिति में है। राज्य सरकार या व्यक्ति विशेष पर दोषारोपण करना इस घड़ी में उचित नहीं है। संकट से निपटने के लिए पटना वासियों को एकजुट होना होगा।