Breaking News

6/recent/ticker-posts

ABP News ने पूछा, आप मोदी को क्यों पसंद करते हैं? लोगों ने कहा, बुमराह से भी तेज फेंकते हैं इसलिए

[पटना से पत्रकार धनंजय कुमार सिन्हा की समीक्षा]

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में ABP News ने सोशल मीडिया पर मोदी के जन्मदिन का पोस्टर लगाकर लोगों की राय मांगते हुए यह प्रश्न पूछ दिया कि वे मोदी को क्यों पसंद करते हैं ?

इसके जवाब में कमेंट बॉक्स में आम लोगों के जो उत्तर आ रहे हैं, शायद ABP News को भी इसका अंदाजा नहीं था।

कुछ प्रतिक्रियाएं तो सकारात्मक भी आई हैं, पर ज्यादातर प्रतिक्रियाएं नकारात्मक हैं। काफी संख्या में लोगों ने व्यंग्यात्मक प्रतिक्रियाएं दी है। मात्र आधे घंटे में लोगों ने हजार से ज्यादा प्रतिक्रियाएं दी। लोग मोदी के साथ साथ ABP News को भी ट्रोल कर रहे हैं।
आइए, देखते हैं कि नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ABP News के इस प्रश्न कि आप पी एम मोदी को क्यों पसंद करते हैं?, लोगों ने क्या प्रतिक्रियाएं दी :

नकारात्मक एवं व्यंग्यात्मक प्रतिक्रियाएं :
"अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए जीडीपी के आंकड़े बढ़ाने के लिए डॉलर के मुकाबले में रुपए को मजबूत करने के लिए ऑटो सेक्टर में आए उछाल के लिए और सबसे ज्यादा गजब की कॉमेडी करने के लिए"

"Aap jaise medea Ko jeb me lekar ghoomne ke liye,jisse har nakami Ko kamyabi batane ke liye"
(आप जैसे मीडिया को जेब में लेकर घूमने के लिए, जिससे हर नाकामी को कामयाबी बताने के लिए)

"माफ कीजिये हम किसी झूठे इंसान को पसंद नहीं करते।"

"Safaai se jhoot bolke dusro pr dosh kaise dala Jay es Kala k liye.. Janam din ki shubh kamnaay"
(सफाई से झूठ बोलकर दूसरों पर दोष कैसे डाला जाए, इस कला के लिए, जन्मदिन की शुभकामनाएं)

"Lakho logo ko berojgar Kar , berojgari ke Karan cororo bacho ko padie se banchit Karne ke bad janamdin manane ke liye bahut bahut badhie"
(लाखों लोगों को बेरोजगार कर, बेरोजगारी के कारण करोड़ों बच्चों को पढ़ाई से वंचित करने के बाद जन्मदिन मनाने के लिए बहुत बहुत बधाई)

"जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हम आपको नोटबंदी,काला धन ,बेरोजगारी ,5 ट्रिलियन इकॉनमी के लिए हमेशा पसंद करते रहेंगे"

"Agar chaplusi karne ko Olympics me shaamil karde to ABP news ko gold,silver and bronze teeno milege"
(अगर चापलूसी करने को ओलम्पिक में शामिल कर दे तो ABP News को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज तीनों मिलेगा)

"2002 ka aaropi"
(2002 का आरोपी)

"Fekte bahut h is liye mera bhi wahi aadat h"
(फेंकते बहुत हैं इसलिए, मेरा भी वही आदत है)

"Des barbaad ho jaye phir v hamare des  ke pm hain Happy Birthday sir"
(देश बर्बाद हो जाए, फिर भी हमारे देश के पी एम हैं, हैप्पी बर्थडे)

"बिल्कुल पसंद नहीं करते क्योंकि देश को आर्थिक मंदी की तरफ धकेलने वाला पी एम है ये जनता में हिंदू मुस्लिम का जहर घोलने वाला पीएम फर्जी राष्ट्रवाद का ढोल पीटने वाला पीएमए"

"Kyo ki lambi lambi fekte hai"
(क्योंकि लंबी लंबी फेंकते हैं)

"3rd class pm business barbaad kar diya ishki ghatiya decision ne.gdp kaa haal dekho."
(थर्ड क्लास पी एम, बिजनेस बर्बाद कार दिया इसकी घटिया डिसीजन ने, जीडीपी का हाल देखो)

"बुमराह से भी ज़्यादा तेज़ फ़ेकने के लिए ...."

"Achhe din lane k liya"
(अच्छे दिन लाने के लिए)

"Ye din desh k liye kala din h"
(ये दिन देश के लिए काला दिन है)

"Desh ko piche dhakelne me modi ka bohat bada yog Dan h"
(देश को पीछे धकेलने में मोदी जी का बड़ा योगदान है)

"Feku Pm"
(फेंकू पी एम)

"Accha Jhut Bolne ke liye!!!"
(अच्छा झूठ बोलने के लिए)

"Kyon ki unhone mujhe ye sikhaya ki jhoot kaise seena thok ke kaha jata hai media ko ghoos khilakar"
(क्योंकि उन्होंने मुझे ये सिखाया कि झूठ कैसे सीना ठोक के कहा जाता है मीडिया को घूस खिलाकर)

"भारतीय व्यापारियों की स्थिति आज ऐसी है कि
पहाड़ पर जाकर अगर चिल्लाए....... धंधा
तो लौटकर आवाज आती है.........मंदा मंदा मंदा"

"आप सभी को बेरोजगारी दिवस की शुभकामनाएं"

"Desh ko Ullu banane me no 1"
(देश को उल्लू बनाने में नंबर 1)

"राफेल फाइल  को गुम होने के लिए सारा डाटा मिटाने के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने के लिए प्रति व्यक्ति आय सबसे ज्यादा करने के लिए किसानों की  आत्महत्या डबल करने के लिए अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए जीडीपी के आंकड़े बढ़ाने के लिए डॉलर के मुकाबले में रुपए को मजबूत करने के लिए ऑटो सेक्टर में आए उछाल के लिए और सबसे ज्यादा गजब की कॉमेडी करने के लिए   और ज्यादा सच बोलने के लिए"

"हम  पसंद नहीं करते हैं वैसे जन्मदिन पर हार्दिक बधाई"

"Jumla shikane ke liy mere liy thik hai"
(जुमला सिखाने के लिए, मेरे लिए ठीक है)

"esne bola every year 2crore job denge but avi tak 4 crore job chin liya eslye"
(इसने बोला एवरी ईयर 2 करोड़ जॉब देंगे, बट अभी तक 4 करोड़ जॉब छीन लिया, इसलिए)

"आज #जन्मदिवस है या फिर #जुमला_दिवस ???
#DeMonetisation
#GST
#2CrJobs
#WomenSafety #SwachhBharatAbhiyaan #MakeInIndia
#AyushmanBharat #EconomyCrisis
#blackmoney"

"देश को #जुमला_दिवस पर शुभकामनाएं"

"15 lack hum sab ke account me aa gaya iss liye,"
(15 लाख हम सब के एकाउंट में आ गया इसलिए)

"क्योंकि इस बंदे ने देश को बर्बाद कर दिया मीडिया के साथ मिलकर"

सकारात्मक एवं प्रसंशायुक्त प्रतिक्रियाएं :

"इस युग के शताब्दी पुरुष,धरती लोक मे सबसे लोकप्रिय जनसेवक माभारती के सपूत हिन्दूस्तान के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाइयां व शुभकामनाएं।"

"हिन्दुस्तान व हिन्दूओ के शेर प्यारे प्रधान सेवक जन जन के प्रिय प्रधानमन्त्री श्रीमान् नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं आप जियो हजारों साल साल के दिन हो दस हजार"

"ना उनके जैसे नेता हुआ है और ना ही कभी होगा वह युगपुरुष है उनमें स्वामी विवेकानंद का अंश है उनमें गांधी जी की उस महान परंपरा का तेज है उन्हें विरासत में वह सब मिला है जो भारत के अतीत को गौरवमई बनाता है  विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता भारत के जननायक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं"

"Happy birthday Modi ji ..Aapke step desh hit me shi hai"
(हैप्पी बर्थडे मोदी जी .. आपके स्टेप देशहित में सही है)

"Janam din ki bhut bhut subhkamnae Sir ji Aapne jo socha desh hit me socha nider hokre hr decision liya u r great"
(जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं सर जी, आपने जो सोचा देशहित में सोचा, निडर होकर डिसीजन लिए, यू आर ग्रेट)

"आज दो निर्माताओं का जन्मदिन है :
1. सृष्टि के निर्माता "विश्वकर्मा जी" का
2. नए भारत के निर्माता "नरेंद्र मोदी जी" का"

"देश की आन बान शान की रक्षा करने वाले महा मानव श्री नरेंद्र मोदी जी है जिन्होने देश को विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर किया है एवम गरीब शोषित किसान युवा के हितों की चिंता करते हुए उनके लिए समृद्धि के लिए विशेष कार्य किया यही कारण है मोदी जी को पसंद करने के लिए।"

"विश्व में भारत को नई पहचान दिलाने वाले, जनप्रिय नेता, ओजस्वी विचारक, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करें ऐसी हमारी कामना है।"

"विश्व पटल पर भारत का महान बान शान बढ़ाने वाले ऐसे प्रधानमंत्री के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं"

"Pradhan mantri g lakh lakh subkamana"
(प्रधानमंत्री जी लाख लाख शुभकामना)
ABP News द्वारा पब्लिक ओपिनियन के लिए पूछे गए इस प्रश्न पर लोगों ने जिस प्रकार की प्रतिक्रियाएं दी हैं, निश्चित ही ABP News को ऐसी अपेक्षा नहीं रही होगी। सोशल मीडिया पर हो रही इस किरकिरी की प्रतिक्रिया देने के लिए ABP News के किसी प्रतिनिधि से अब तक हमारी बात नहीं हो पाई है।
(इस आर्टिकल के समीक्षक JK 24x7 News के ब्यूरो एवं प्रजातंत्र टीवी के सीनियर एडवाइजर हैं)