Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं से ग्रामीण वंचित, अधिकारियों की चलती है मनमानी


अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में नल जल योजना सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन पीएचईडी विभाग के अधिकारियों की मनमानी का आलम ये है कि पानी टंकी बनाकर सारे पैसों की निकासी कर ली जाती है। वार्ड वासी व ग्रामीणों को पानी मिले या नही इससे मतलब नही है।

खाना पूर्ति कर योजनाओं को अमलीजामा पहुंचाने का काम किया जा रहा है। वार्ड सदस्य नीरा देवी ने बताया कि वार्ड में सात निश्चय योजना के तहत पीएचईडी विभाग द्वारा पानी टंकी का निर्माण कर वार्ड क्षेत्र के कई घरों में नल भी लगाया गया। लेकिन जो बोरिंग किया गया है, उसमें पानी ही नही है। पीएचईडी विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से महज खाना पूर्ति कर राशि की निकासी कर सरकार के साथ-साथ आम जनों के साथ मजाक किया जा रहा है। लोजपा के राष्ट्रीय सचिव वाई पी सुमन ने कहा कि मानपुर गांव मे दो पानी टंकी पीएचईडी विभाग के द्वारा बनाया गया है, लेकिन ग्रामीणों को पीने का पानी नही मिल पा रहा है। 

मानक के अनुसार बोरिंग की गहराई तक नही ले जाने कारण पानी मिल नही पाता है। ठेकेदार कम गहराई मे ही चालू कर देता है।इसलिए पानी कुछ ही दिन मे बोरिंग से देना बंद हो जाता है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल अलीगंज प्रखंड में विफल साबित हो रही है। पीएचईडी विभाग के कार्यपालक  अभियंता विजया कुमार ने बताया कि अलीगंज प्रखंड के मानपुर गांव में 18 लाख की लागत से पानी टंकी का निर्माण हुआ था, लेकिन पानी नही है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों से मिली है। जांच के बाद दूसरा बोरिंग कराया जाएगा।