Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : युवा JDU के प्रदेश महासचिव सैयद नजम ने सांसद RCP सिंह से पानी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग

अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-
युवा जदयू के प्रदेश महासचिव सैयद मो. नजम इकबाल ने जदयू के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक के मुख्य अतिथि जदयू के वरिष्ठ नेता सह सांसद आरसी पी सिंह का ध्यान जिले के सबसे पिछड़े अलीगंज प्रखंड की ओर कराते हुए कहा कि जिले भर  में सबसे सूखे की स्थिति अलीगंज की है। 


जहां प्रखंड  के  विभिन्न गाँव के लोगों को पीने की पानी के लिए भारी मशक्कत करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग ज्यादा कृषि कार्य पर ही निर्भर करते है। सिंचाई के लिए कोई साधन नही होने से किसान भगवान भरोसे खेती करने को विवश हैं । दो साल से प्रखंड के किसान सुखे की चपेट में हैं। मो. नजम ने सांसद से अलीगंज प्रखंड मे डीप बोरिंग कराने की मांग करते हुए कहा कि किसानों के खेती के लिए समुचित व्यवस्था कराई जाय। ताकि यहां के किसानों को समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि दो साल से प्रखंड में धान की रोपाई नही हो सकी है। पूरे प्रखंड सुखे की चपेट में हैं । इस समस्या के लेकर उंन्होने विभागीय स्तर पर इसके निदान की मांग की है।