Breaking News

6/recent/ticker-posts

जम्मू-कश्मीर से 370 और 35A हटाना स्वागत योग्य कदम : एबीवीपी जमुई

जमुई [सुशान्त सिन्हा] :
सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई जमुई के द्वारा कचहरी चौक पर नगर मंत्री राहुल सिंह के नेतृत्व में पटाखे फोड़े गए और मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया गया।
मौके पर उपस्थित मुंगेर विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य सह एबीवीपी विभाग संयोजक शैलेश भारद्वाज ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जो आज ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जम्मू कश्मीर से 370 और 35A हटाया गया, वह काबिले तारीफ है और स्वागत योग्य कदम है। आजाद भारत में 370 और 35A एक बदनुमा दाग था। इस ऐतिहासिक निर्णय से आज पूरे भारतवर्ष के सभी नागरिक खुश हैं। कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर तक सभी खुश हैं। विद्यार्थी परिषद का आज एक सपना पूरा हो गया है।
इस अवसर पर नगर सह मंत्री करण साह और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुंदन यादव ने कहा कि कि हमें वर्तमान भारत सरकार काफी गर्व है। यह बहुत साहसी कदम है मोदी सरकार का। अब आतंकवाद पर लगाम लगाना भी बहुत आसान हो जाएगा।

इस दौरान एबीवीपी बरहट नगर मंत्री मनीष भारती, अलोक राज, पप्पू यादव, भैरव सिंह, राहुल कुमार, सत्यम कुमार, रोशन कुमार, दीपक राठौड़, रितिक कुमार, सतीश गुप्ता, सागर सिन्हा, सोनू सिन्हा, राजब्बर सिंह, सनी कुमार, भानु प्रताप के अलावा दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।