Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : DIG मनु महाराज ने SP के साथ की समीक्षा बैठक, नक्सलवाद पर लगेगी लगाम

जमुई [इनपुट डेस्क] :
शनिवार को मुंगेर रेंज के सिंघम डीआईजी मनु महाराज जमुई पहुंचे.उन्होंने जमुई पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जल्ला रेड्डी के गोपनीय शाखा में विधि व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक की.इस बैठक में नक्सलवाद व श्रावणी मेला को लेकर समीक्षा की गई.

इस बैठक में मुंगेर एसपी राजीव कुमार,जमुई एसपी जगन्नाथ रेड्डी जला रेड्डी,लखीसराय एसपी राकेश कुमार,जमुई अभियान एसपी सुधांशु कुमार,जमुई 215 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट मुकेश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
मुंगेर रेंज डीआईजी मनु महाराज ने कहा कि मुंगेर,जमुई और लखीसराय तीनों नक्सल प्रभावित जिला है.पूर्व की तरह हमारा ध्यान ऐसे भटके लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने पर केंद्रित रहेगा.साथ ही साथ नक्सल विरोधी अभियान भी हमारा चलता रहेगा.साथ ही मनु महाराज ने श्रावणी मेला की तैयारी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि मेले में आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो,इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.साथ ही मेलों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी.यातायात को भी सरल बनाने की तैयारी की जा रही है.